Home Breaking News पश्चिम बंगाल: नादिया में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल: नादिया में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 लोगों की मौत

by News Desk

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल राज्‍य में नादिया जिले के कल्याणी में शुक्रवार दोपहर को एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना सामने आई है। इससे आग लगने से पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। इस हादसे में दो महिला सहित चार लोगों की मौत की खबर है। प्रारंभिक तौर पर बताया गया है कि सभी मृतक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे।

नादिया के कल्याणी में घनी आबादी वाले इलाके रथतला में शुक्रवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। विस्फोट की तीव्रता के कारण पूरी पटाखा फैक्ट्री जलकर राख हो गई। आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। कल्याणी थाना और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। प्रारंभिक तौर पर पुलिस को संदेह है कि आतिशबाजी बनाते समय शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और उसके बाद विस्फोट हुआ।

पश्‍च‍िम बंगाल में पटाखा फैक्ट्रियों को लेकर बार-बार सवाल उठते रहे हैं। ज्यादातर मामलों में आरोप यह लगे हैं कि पटाखा फैक्ट्रियां अवैध रूप से चल रही हैं। इनके खिलाफ आवाज तो उठती है लेकिन घनी आबादी वाले इलाकों में इन कारखानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने से कोई खास फायदा नहीं हुआ है। राज्य सरकार ने भी इस बारे में चेतावनी दी है लेकिन ऐसे हादसे रुक नहीं रहे। इस बार कल्याणी फैक्ट्री को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालोंमें राज्य में कई स्थानों पर पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट हुए हैं। 2023 में खादिकुल में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हुई थी। उसी साल बजबज में तीन, इंग्लिश बाजार में दो और नीलगंज में 9 लोगों की मौत हो गई थी।

You may also like

Leave a Comment