Home Breaking News IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत को दिया 249 रनों का लक्ष्य, जडेजा और राणा ने झटके 3-3 विकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत को दिया 249 रनों का लक्ष्य, जडेजा और राणा ने झटके 3-3 विकेट

by News Desk

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 248 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर और जैक बेथेल ने अर्धशतक लगाया। भारत के लिए हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।

इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट और बेन डकेत ओपनिंग करने उतरे. दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की, लेकिन फिर 3 रन लेने के चक्कर में फिल साल्ट रनआउट हो गए। उन्हें श्रेयस अय्यर ने रनआउट किया। इसके बाद हर्षित राणा ने एक ही ओवर में भारत को 2 सफलता दिलाई। पहले उन्होंने बेन डकेट को आउट किया, फिर हैरी ब्रूक को चलता किया।

बेन डकेट ने 29 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हैरी ब्रूक खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद इंग्लैंड का चौथा विकेट जो रूट के रूप में गिरा। वे 31 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसके बाद अक्षर पटेल ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने कप्तान जोस बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जोस बटलर 67 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हर्षित राणा ने लिविंगस्टन महज 5 रन के स्कोर पर चलता किया। इंग्लैंड ने ब्रायडन कार्स के रुप में अपना 7वां विकेट गंवाया। कार्स 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया।

इसके बाद रवींद्र जडेजा ने जैकब बेथेल का चलता किया। बेथेल 64 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए। फिर आदिल रशिद को जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। आदिल रशिद 16 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए। फिर साकिब महमूद को कुलदीप यादव ने आउट किया। इस तरह इंग्लैंड की टीम 248 रनों पर ही सिमट गई। आखिरी में जोफ्रा ऑर्चर 18 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया।

You may also like

Leave a Comment