Home Breaking News Maha Kumbh 2025: भूटान के राजा ने सीएम योगी के साथ संगम में लगाई डुबकी

Maha Kumbh 2025: भूटान के राजा ने सीएम योगी के साथ संगम में लगाई डुबकी

by News Desk

नई दिल्ली। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने भी आज प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किया। इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनके साथ संगम में डुबकी लगाई। संगम में पवित्र स्नान करने से पहले भूटान नरेश ने सूर्य को ‘अर्घ्य’ दिया। भूटान नरेश सोमवार को लखनऊ पहुंचे थे जहां हवाई अड्डे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। इसके बाद आज वो महाकुंभ पहुंचे।

महाकुंभ पहुंचने के बाद भूटान नरेश ने योगी आदित्यनाथ के साथ त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने साइबेरियन पक्षियों को दाना भी खिलाया। यहां से वो अक्षय वट के दर्शन करने पहुंचे। सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और स्वतंत्र देव सिंह भी इस दौरान वहां उपस्थित रहे।

इससे पहले सोमवार को लखनऊ में भूटान के राजा ने यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से राजभवन जाकर मुलाकात की थी। भूटान नरेश के स्वागत में राजभवन में रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया था। इसमें यूपी सरकार के मंत्री और अधिकारियों ने भी शिरकत की थी। रात्रिभोज के दौरान भारत और भूटान सांस्कृतिक और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने को लेकर चर्चा भी हुई।

बता दें कि इससे पहले भूटान नरेश दिसंबर 2024 और मार्च 2024 में भी भारत आए थे। तब उन्होंने दिल्ली का दौरा किया था। उसके बाद पीएम मोदी भी भूटान नरेश के निमंत्रण पर भूटान गए थे। जहां पीएम मोदी को भूटान ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया था। पीएम मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें भूटान ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है।

 

You may also like

Leave a Comment