जमैका । टी20 विश्वकप में सुपर आठ मुकाबले शुरु होते ही सेमीफाइनल के लिए टीमों के बीच होड़ शुरु हो गयी है, इसमें हर ग्रुप-2 से वे टीमें पहुंचेंगी जो तीनों मैच जीतेंगी। वहीं दो मैच जीतकर भी कोई टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पर तब नेट रनरेट भी अधिक होना चाहिये। इसमें ग्रुप-2 से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने सुपर आठ के अपने पहले मुकाबले जीत लिये हैं। इंग्लैंड ने जहां वेस्टइंडीज को हराया। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को हराया। अब इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका मुकाबले की विजेता टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी।
इंग्लैंड की इंग्लैंड की टीम अब अपने ग्रुप में 2 अंक (1.34 नेट रनरेट ) के साथ पहले नंबर पर पहुंच गयी है। वहीं दक्षिण अफीकी टीम के भी 2 अंक हैं पर वह रनरेट (0.90) में इंग्लैंड से पीछे है जबकि इसी ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की टीम अपने-अपने मुकाबले हारी। वहीं ग्रुप-1 में भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें हैं।
टी20 विश्व कप में हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। हर टीम को ग्रुप में 3-3 मैच खेलने हैं। इस प्रकार जिसने तीनों मैच जीते उसके सेमीफाइनल खेलने की गारंटी है। वहीं दो मैच जीतकर भी कोई टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पर तब नेट रनरेट बेहतर होना चाहिये।
टी20 विश्वकप सेमीफाइनल के लिए जोर आजमाइश शुरु , हर ग्रुप से दो टीमें पहुंचेंगी
78