59
मुंबई। टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने पर टीम इंडिया पर इनाम की बौछार हुई है। बीसीसीआई ने विश्वविजेता टीम के लिए 125 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि का ऐलान किया है। खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पर इसका ऐलान किया। उन्होंने लिखा है कि भारतीय टीम के आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने पर यह खास प्राइज मनी दी जा रही है। इसके साथ ही जय शाह ने अपनी इस पोस्ट में टीम इंडिया की जमकर तारीफ भी की है। जय शाह ने लिखा है कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम ने अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उसने अपनी दृढ़ता और खेलभावना से मैचों के साथ-साथ लोगों के दिल भी जीते हैं। बीसीसीआई ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा है कि सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को इस बेहतरीन उपलब्धि पर ढेर सारी बधाइयां।