Home राज्यछत्तीसगढ़ बिलासपुर में राशनकार्ड का फर्जीवाड़ा: मुफ्त चावल हड़पने कूटरचना कर एपीएल कार्ड को बनाया बीपीएल, अफसर व कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध

बिलासपुर में राशनकार्ड का फर्जीवाड़ा: मुफ्त चावल हड़पने कूटरचना कर एपीएल कार्ड को बनाया बीपीएल, अफसर व कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध

by

बिलासपुर/ बिलासपुर में मुफ्त में मिलने वाली सरकारी चावल हड़पने के लिए खाद्य विभाग में कूटरचना कर एपीएल को बीपीएल राशनकार्ड बनाने का मामला सामने आया है। इस तरह से फर्जीवाड़ा कर बड़ी संख्या में कार्ड बनाए गए है। खास बात यह है कि जिनका कार्ड बनाया गया है, उन उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी तक नहीं है। इस गड़बड़ी में विभाग के अफसर और कर्मचारियों की मिलीभगत होने की आशंका है।

दरअसल, नगर निगम क्षेत्र के तालापारा ​की जिन दुकानों में उचित मूल्य की दुकान में चावल में गड़बड़ी हुई, तब इसका खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि जिस दुकान में चावल में हेराफेरी की गई है, उसी दुकान में फूड विभाग के अफसरों ने दूसरी दुकानों को भी संलग्न कर दिया। ताकि फर्जी राशन कार्ड से चावल उठाव किया जा सके। इसी तरह का खेल अन्य दुकानों में भी चल रहा है।

You may also like

Leave a Comment