Home देश पाकिस्तान की GDP से डबल LIC की संपत्ति, 3 देश मिलकर भी नहीं कर सकते बराबरी…

पाकिस्तान की GDP से डबल LIC की संपत्ति, 3 देश मिलकर भी नहीं कर सकते बराबरी…

by

भारतीय जीवन बीमा कंपनी एलआईसी की प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति (AUM) अब 50 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है।

यह रकम पड़ोसी देश पाकिस्तान की जीडीपी की साइज से लगभग डबल है।

आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च के अंत तक एलआईसी का AUM साल-दर-साल 16.48% बढ़कर 51,21,887 करोड़ रुपये ($616 बिलियन) हो गया है। वहीं, एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2023 के अंत में यह 43,97,205 करोड़ रुपये था।

कितनी है पाकिस्तान की जीडीपी

आईएमएफ के मुताबिक, पाकिस्तान की जीडीपी केवल 338.24 बिलियन डॉलर है। इस लिहाज से देखें एलआईसी का AUM लगभग 616 बिलियन डॉलर है, जो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से लगभग दोगुना बड़ा है।

यह रकम तीन पड़ोसी देश- पाकिस्तान ($338 बिलियन), नेपाल ($44.18 बिलियन) और श्रीलंका ($74.85 बिलियन) की संयुक्त जीडीपी से भी बड़ा है।

कारोबार विस्तार पर कंपनी का फोकस

बता दें कि कंपनी अपने कारोबार को बढ़ाने पर फोकस कर रही है। एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में प्रवेश कर सकता है।

ऐसा अवसर उपलब्ध होने पर अधिग्रहण का विकल्प तलाश सकते हैं। ऐसी उम्मीदें हैं कि बीमा अधिनियम में संशोधन करके समग्र लाइसेंस की अनुमति दी जा सकती है।

बीमा अधिनियम 1938 और भारतीय बीमा नियामक विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के नियमों के अनुसार किसी बीमाकर्ता को एक यूनिट के तहत जीवन, सामान्य या स्वास्थ्य बीमा करने के लिए समग्र लाइसेंस की अनुमति नहीं है।

मोहंती ने वित्त वर्ष 2023-24 के वित्तीय आंकड़े साझा करते हुए कहा कि एलआईसी अग्नि और इंजीनियरिंग जैसे सामान्य बीमा में विशेषज्ञ नहीं है, लेकिन यह स्वास्थ्य बीमा कर सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस पर इंटरनल तौर पर काम जारी है… हम स्वास्थ्य बीमा के लिए अधिग्रहण का विकल्प तलाश सकते हैं। ’’

मार्च तिमाही के नतीजे

भारतीय जीवन बीमा निगम का नेट प्रॉफिट मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में दो प्रतिशत बढ़ा है और यह 13,763 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से वेतन वृद्धि के प्रावधान के कारण कंपनी का लाभ मामूली बढ़ा है।

बीमा कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 13,428 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। एलआईसी की कुल आय बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 2,50,923 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 2,00,185 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की पहले साल की प्रीमियम आय भी मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में सुधरकर 13,810 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12,811 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में एलआईसी का शुद्ध लाभ 40,676 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 36,397 करोड़ रुपये था।

इस दौरान कुल प्रीमियम आय मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 4,75,070 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 4,74,005 करोड़ रुपये थी।

The post पाकिस्तान की GDP से डबल LIC की संपत्ति, 3 देश मिलकर भी नहीं कर सकते बराबरी… appeared first on .

You may also like

Leave a Comment