Home व्यापार गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

by News Desk

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 856.65 अंक या 1. 14 प्रतिशत गिरकर 74,454.41 के लेवल पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 923. 62 अंक गिरकर 74,387 पर आ गया था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 242.55 अंक गिरकर 22,553.35 पर बंद हुआ।

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 86.72 रुपये (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ। इसके अलावा रुपया चार पैसे टूटकर 86.72 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.68 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के स्थिर रहने से घरेलू मुद्रा में गिरावट सीमित रही।

 

You may also like

Leave a Comment