Home व्यापार गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

by News Desk

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 12 फरवरी को 122.52 अंक लुढ़ककर 76,171.08 के लेवल पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 26,55 अंक कमजोर होकर 23,045.25 के लेवल पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, टाइटन और इंफोसिस में सबसे ज्यादा गिरावट रही। बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स लाभ में रहे।

आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी पर एमएंडएम, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आयशर मोटर्स, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प सबसे नुकसान में रहे, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंज्यूमर सबसे फायदे में रहे।

You may also like

Leave a Comment