Home Breaking News दिल्ली में मिली प्रचंड जीत पर बोले पीएम मोदी- विकास जीता, सुशासन जीता

दिल्ली में मिली प्रचंड जीत पर बोले पीएम मोदी- विकास जीता, सुशासन जीता

by News Desk

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव के अभी तक आए नतीजों और जारी रूझानों में बीजेपी को मिल रही बंपर जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों का आभार जताते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर सभी कार्यकर्ताओं को दिल्ली जीत की बधाई दी है।

पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो।

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को ‘आप-दा’ मुक्त करने का काम किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, दिल्ली के दिल में मोदी हैं। दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है। दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है। यह अहंकार और अराजकता की हार है। यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है।

 

You may also like

Leave a Comment