8
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 720.60 (0.90%) अंकों की गिरावट के साथ 79,223.11 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 183.91 (0.76%) अंक टूटकर 24,004.75 के स्तर पर बंद हुआ।
इस दौरान, जोमैटौ के शेयर चार प्रतिशत जबकि अदाणी पोर्ट के शेयर दो प्रतिशत तक गिर गए। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे गिरकर 85.78 (अनंतिम) के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।