Home व्यापार बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

by News Desk

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 1,436.30 अंक या 1.83 प्रतिशत उछलकर कारोबार के आखिर में 79,943.71 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 445.75 अंक या 1.88 प्रतिशत बढ़कर 24,188.65 पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में लगभग 2312 शेयरों में तेजी आई, 1496 शेयरों में गिरावट आई और 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके अलावा, निफ्टी में सबसे ज्यादा लाभ में बजाज फिनसर्व, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, श्रीराम फाइनेंस रहे, जबकि नुकसान में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सन फार्मा शामिल रहे।

घरेलू शेयर बाजार नए साल के दूसरे दिन यानी गुरुवार को हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 242.95 अंक चढ़कर 78,750.36 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 69.25 अंक चढ़कर 23,812.15 अंक पर आ गया। इसके साथ ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 85.73 पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,782.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

You may also like

Leave a Comment