Home व्यापार शिव सेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत का मानसिक संतुलन बिगड़ा

शिव सेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत का मानसिक संतुलन बिगड़ा

by News Desk

शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता श्री संजय राउत द्वारा आज व्यापारियों को झूठा और मिलावट करने वाला बताने वाले बयान की चाँदनी चौक से सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि श्री संजय राउत का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है और महाराष्ट्र में वो उद्धव गुट तथा इंडी गठबंधन की होने वाली हार से बौखला गये हैं।ज्ञातव्य है कि सांसद खंडेलवाल देश के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कनफ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं । श्री खंडेलवाल ने कहा कि इस बयान से संजय राउत ने उद्धव गुट की महाराष्ट्र चुनाव में रही सही ज़मीन भी खोदी है और उद्धव गुट को व्यापारियों के ग़ुस्से का सामना करना पड़ेगा ।

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत द्वारा आज व्यापारियों को “मिलावट करने वाला” और “झूठ बोलने वाला” बताया जिस पर सांसद श्री खंडेलवाल ने सख़्त एतराज जताते हुए कहा की “ मैं श्री राउत के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। यह बयान न केवल देश के व्यापारी समुदाय की गरिमा पर प्रहार है, बल्कि उनके ईमानदार और मेहनती स्वभाव का अपमान भी है।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में व्यापारियों का अहम योगदान है, और वे अपनी कड़ी मेहनत व प्रतिबद्धता से राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे अपमानजनक बयान से न केवल व्यापारिक समुदाय का मनोबल प्रभावित होता है, बल्कि समाज में उनकी छवि को भी ठेस पहुँची है।

मैं संजय राउत से इस गैर-जिम्मेदाराना बयान के लिए उनसे तुरंत माफी की मांग करता हूँ । व्यापारियों का सम्मान सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है, और इस प्रकार के बयान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं। श्री खंडेलवाल ने कहा कि यदि संजय राउत ने तुरंत माफ़ी नहीं माँगी तो हम उनके ख़िलाफ़ व्यापारियों की मान हानि का मुक़दमा भी करेंगे और इस संबंध में कैट अपने लीगल विशेषज्ञों से संपर्क कर रहा है ।

You may also like

Leave a Comment