Home Breaking News जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, दो जवान घायल

by News Desk

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ है। इस घटना में 2 जवान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कठुआ के लोहि मल्हार ब्लॉक के मचहेड़ी में यह हमला हुआ है। फिलहाल आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर हमला उस वक्त किया जब पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम मचगहेड़ी में तलाशी अभियान चला रही थी। बता दें कि जिस जगह आतंकी हमला हुआ है वह क्षेत्र इंडियन आर्मी के 9 कोर के अंतर्गत आता है। सर्च के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की है। फिलहाल ज्यादा सुरक्षाबलों को मुठभेड़ वाली जगह भेजा गया है।

गौरतलब है कि बीते दो महीने में यह सेना के वाहन पर दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 4 मई को पुंछ के शाहसितार क्षेत्र में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे। वहीं, 4 अन्य जवान भी घायल हो गए थे। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर भारी गोलीबारी की थी।

You may also like

Leave a Comment