Home Breaking News 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

23 जुलाई को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

by News Desk

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश किया था।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आगामी बजट सत्र का शुभारंभ 22 जुलाई को होगा। यह 12 अगस्त तक चलेगा। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने केंद्र सरकार की सिफारिश पर अपनी मुहर लगा दी है।

किरेन रिजिजू ने यह भी बताया कि बजट सत्र के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद म बजट पेश करेंगी। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनावी साल में फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था। गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। इस बार के बजट में उम्मीद जताई जा रही है कि मोदी 3.0 सरकार के विकसित भारत के मिशन पर जोर दिया जाएगा।

 

 

 

You may also like

Leave a Comment