Home विदेश नैंसी पेलोसी के पति पर हथौड़े से वार करने वाले को कोर्ट ने माना दोषी, घर में घुसकर किया था हमला

नैंसी पेलोसी के पति पर हथौड़े से वार करने वाले को कोर्ट ने माना दोषी, घर में घुसकर किया था हमला

by

अमेरिकी संसद की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी के अपहरण का प्रयास करने और उनके पति पॉल पेलोसी पर हथौड़े से हमला करने से जुड़े सभी आरोपों में 44 वर्षीय डेविड डेपेप को दोषी पाया गया। अदालत के अधिकारियों ने बताया कि जूरी सभी पांच मामलों में सर्वसम्मति से फैसले पर पहुंची। जूरी ने मंगलवार दोपहर सैन फ्रांसिस्को में इस मामले में विचार-विमर्श शुरू किया। हालांकि, जूनटीन्थ की छुट्टी के कारण बुधवार को अदालत बंद थी, इसलिए शुक्रवार दोपहर को फैसला सुनाया गया। सैन फ्रांसिस्को के पब्लिक डिफेंडर एडम लिप्सन ने अपने अंतिम तर्क में कहा कि डेपेप एकांत जीवन जी रहे थे और वह प्रचार और षड्यंत्र के सिद्धांतों के जाल में फंस गए थे। इसी के चलते 28 अक्तूबर 2022 में नैंसी पेलोसी के घर में घुस गए। 

पॉल की बहादूरी आई काम

वहीं, नैंसी पेलोसी के प्रवक्ता आरोन बेनेट ने बताया कि स्पीकर पेलोसी और उनका परिवार पॉल पेलोसी की बहादुरी से हैरान हैं, जो इस मुकदमे में गवाह के तौर पर फिर से सामने आए। ठीक वैसे ही जैसे हमले की रात उन्होंने अपनी जान बचाई थी। बेनेट ने आगे कहा कि पॉल ने हर दिन अपने स्वास्थ्य को लेकर साहस और धैर्य का परिचय दिया है। हालांकि इस मामले में फिलहाल नैंसी और उनका पूरा परिवार कुछ नहीं कहना चाहता। इससे पहले, नैंसी पेलोसी के अपहरण का प्रयास करने और उनके पति पर हथौड़े से हमला करने के दोषी व्यक्ति को 30 साल की सजा सुनाई गई थी। न्यायाधीश जैकलीन स्कॉट कॉर्ली ने 44 वर्षीय डेविड डेपेप को सजा सुनाई थी, जिसे जूरी सदस्यों ने पिछले नवंबर में एक संघीय अधिकारी के अपहरण के प्रयास और एक संघीय अधिकारी के परिवार के सदस्य पर हमले का दोषी पाया था। अभियोजकों ने डेविड को 40 साल की सजा की मांग की थी। डेपेप ने 28 अक्टूबर 2022 को वारदात को अंजाम दिया था। नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर हमला उनके सैन फ्रांसिस्को वाले घर में हुआ था। हमलावर ने हथौड़े से पॉल के सिर पर वार कर दिया था। घटना सीटीटीवी और पुलिस के बॉडीकेम में कैद हो गई थी। इसके बाद 82 साल के पॉल को अस्पताल ले जाया गया था। उनके सिर और हाथ में गंभीर चोट आई थी, जिसके चलते उनका स्कल फ्रैक्चर हो गया था।

You may also like

Leave a Comment