Home राज्य पंजाब : मां और प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख बेटे का खौला खून

पंजाब : मां और प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख बेटे का खौला खून

by

पंजाब । अपनी ही मां को प्रेमी संग आपतिजनक स्थिति में देख लेने के बाद 22 वर्षीय बेटे ने कुल्डाड़ी से प्रेमी का गुप्तांग व टांगे बुरी तरह से काट डाली। प्रेमी को यहां के सरकारी अस्पताल में गंभीर अवस्था में लाया गया जहां से उसे आगे रेफर कर दिया गया।रविवार रात की हुई ये घटना अबोहर के नजदीकी गांव धर्मपुरा की है। पुलिस द्वारा आरोपित लड़के को पुलिस ने काबू कर लिया है व उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार धर्मपुरा गांव के 50 वर्षीय स्वर्ण के गांव की एक महिला से पिछले काफी समय से अवैध संबंध थे। यह बात उसके परिवार वालों को गवारा नहीं थी।

रविवार रात महिला का पति और बेटा काम पर गए हुए थे जबकि स्वर्ण रविवार रात करीब 12 बजे खेत से वापिस आया और सीधा घर में महिला से मिलने पहुंच गया। इसके कुछ समय बाद ही महिला का बेटा घर आया तो स्वर्ण को आपत्तिजनक हालत में देखकर उसका खून खौल गया।तैश में आए युवक ने घर पर रखी कुल्हाडी से स्वर्ण पर इतने वार किए कि उसकी एक टांग के कई टुकडे कर दिए और दूसरी टांग व बाजू पर भी कई वार किए। इतना ही नहीं गुस्साए युवक ने स्वर्ण का गुप्तांग भी काट दिया। परिवार के व्यक्ति ने ही इसकी सूचना ग्राम पंचायत को दी।

You may also like

Leave a Comment