Home राज्य 27 जून से शुरू होगा महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून सत्र, 28 जून को पेश किया जाएगा बजट 

27 जून से शुरू होगा महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून सत्र, 28 जून को पेश किया जाएगा बजट 

by

मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून सत्र 27 जून से 12 जुलाई तक होगा. यह निर्णय शुक्रवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में लिया गया. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि बजट 28 जून को पेश किया जाएगा. अंतरिम बजट लोकसभा चुनाव के कारण फरवरी में पेश किया गया था. महाराष्ट्र विधानमंडल का यह सत्र राज्य में सितंबर-अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आखिरी सत्र होगा. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. चुनाव में अब बहुत ही कम वक्त बचा हैं. कुल मिलाकर तीन या चार महीने का समय है. राज्य में इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा महायुति का प्रदर्शन खराब रहा. महायुति में शामिल गठबंधन दलों के कई नेताओं का मानना है कि 400 पार वाले नारे के चलते विपक्ष ने गलत नैरेटिव सेट किया और लोगों के बीच भ्रम फैलाया गया कि ये सब बीजेपी संविधान बदलने के लिए कर रही है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल में कहा था कि 400 पार वाले नारे की वजह से नुकसान हुआ क्योंकि विपक्ष ने लोगों के बीच संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने का भ्रम फैलाया. इधर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर ने अजित पवार गुट की एनसीपी से गठबंधन को हार का जिम्मेदार ठहरा दिया और कहा कि इससे बीजेपी के ब्रांड वैल्यू कम हुई. 

You may also like

Leave a Comment