Home राज्य हरियाणा : गला घोंटकर मां को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

हरियाणा : गला घोंटकर मां को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

by

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में एक युवक ने बुरी तरह से मारपीट कर और गला घोंटकर अपनी मां की हत्या कर दी। वारदात शाहाबाद के हुडा सेक्टर के मकान नंबर 403 की है। मृतक महिला की शिनाख्त कृष्णा देवी (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक मोहित अग्रवाल को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आरोपी ने दो दिन पहले अपनी मां की हत्या कर शव घर ही छुपा दिया था। आज सुबह पड़ोसियों को मकान से दुर्गंध आई तो उन्हें कुछ शक हुआ, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। बताया यही जा रहा है कि आरोपी ने दो दिन पहले बाद आरोपी ने शव को घर में ही छुपा दिया। उस दौरान आरोपी भी घर ही मौजूद रहा। घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना। पुलिस ने सुबह मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी वारदात के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

You may also like

Leave a Comment