Home राज्य फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

by

महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ इलाके में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। अग्निशमन अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। शुक्र है कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, पिंपरी चिंचवड़ इलाके में चिखली के कुदलवाड़ी इलाके में सुबह 8.10 मिनट पर आग लगी है।कॉल के जरिए सूचना देने के बाद दमकल की गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए। अधिकारी ने आगे बताया, आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, इसको लेकर अभी तक कोई और अपडेट सामने नहीं आया है।

You may also like

Leave a Comment