33
बिलासपुर । महामायापारा रतनपुर में बटनदार चाकू लेकर राहगीरो को धमका रहे युवक को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ब्रिजेश पिता राजेन्द्र प्रधान (28) निवासी महामायापारा रतनपुर का होना बताया। पुलिस के अनुसार पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली की मोहल्ला निवासी ब्रिजेश प्रधान आने जाने वाले राहगीरो को बटनदार चाकू लेकर धमका रहा था। सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस टीम को देख कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक पर आम्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।