Home राजनीती काउंटिंग से पहले ही एक लोकसभा सीट जीती बीजेपी

काउंटिंग से पहले ही एक लोकसभा सीट जीती बीजेपी

by

लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग  सुबह 8 बजे से शुरु हो रही है। देश में लोकसभा सीट 543 है, लेकिन वोटो की गिनती 542 सीटों पर हो रही है। इसकी वजह है कि काउंटिंग शुरु होने से पहले ही बीजेपी एक सीट गई है।

सूरत से निर्विरोध जीती बीजेपी

बीजेपी ने जीत की ओर अपना पहले कदम बढ़ा दिया है। गुजरात की सूरत सीट पर बीजेपी ने निर्विरोध जीत  हासिल कर ली है। साल 2024 के लोकसभा चुनावों में गुजरात की सूरत लोकसभा सीट इकलौती ऐसी सीट है कि यहां चुनाव से पहले ही रिजल्ट आ गया।

बीजेपी के दलाल निर्विरोध निर्वाचित

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम (Loksabha Election 2024 Result) आने से पहले सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। गुजरात के चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। इस सीट पर मुख्य बीजेपी के मुकेश दलाल समेत कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे। इन सभी उम्मीदवारों ने नामांकन भी किया, लेकिन पर्चा वापसी के दिन नौ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। वहीं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन तकनीकी आधार पर खारिज हो गए।

You may also like

Leave a Comment