Home राज्यछत्तीसगढ़ नारायणपुर-छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मोबाइल टावर को किया आग के हवाले, पुलिस ने तेज किया सर्चिंग

नारायणपुर-छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मोबाइल टावर को किया आग के हवाले, पुलिस ने तेज किया सर्चिंग

by

नारायणपुर.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में जिले में एक बार नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। नेटवर्क को बाधित करने के लिए टावर पर आग लगा दी। आगजनी से टावर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दी है। घटना नारायणपुर के धौड़ाई थाना क्षेत्र के दुर्मी गांव का है। नकासलियों ने गांव में लगे टावर को देर रात आग के हवाले कर दिया।

इससे पहले भी नेटवर्क बाधित करने के लिए नारायणपुर में नक्सलियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सलियों ने देर रात घटना को अंजाम दिया है। इस आगजनी से वायरिंग कनेक्शन समेत पूरा टावर जलकर खाक हो गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दी है।

You may also like

Leave a Comment