Home राज्यछत्तीसगढ़ भीषण गर्मी ने छत्तीसगढ़ में ली 2 और जान, MP के एक मजदूर और गोबर थाप रही महिला की मौत

भीषण गर्मी ने छत्तीसगढ़ में ली 2 और जान, MP के एक मजदूर और गोबर थाप रही महिला की मौत

by

बिलासपुर। लगभग समूचा छत्तीसगढ़ पिछले सप्ताहभर से हीट वेव की चपेट में है। गर्मी से मौतों का सिलसिला चल पड़ा है। शुक्रवार को बिलासपुर संभाग में हीट वेव की चपेट में आकर 2 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, भीषण गर्मी के चलते ट्रांसपोर्ट में काम करने वाले एक मजदूर को अचानक चक्कर आया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। वहीं दूसरी घटना में एक महिला गोबर थापते हुए बेहोश होकर गिर पड़ी। इससे उसकी मौत हो गई।

ट्रांसपोर्ट कर्मी की मौत के बारे में बताया जा रहा है कि, मूलत: एमपी के अनूपपुर का रहने वाला फेंकूराम उरांव कोरबा में रहकर डीसी रोड लाइंस नामक ठेका कंपनी में काम करता था। वर्तमान में उसकी कंपनी का काम मंगला में चल रहा है, जहां फेकूराम काम कर रहा था।  वह काम करने के बाद अपने साथियों के साथ घर पहुंचा और खाना खाने के लिए बैठा ही था तभी अचानक बेहोश होकर गिर गया। इस बात की जानकारी सुपरवाइजर को दी गई। तत्काल उसे इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने फेंकूराम उरांव को मृत घोषित कर दिया।

लग गई थी लू

फेंकूराम उरांव के साथ काम करने वाले सुमित कुमार ने बताया कि, भीषण गर्मी में लू लगने से उसकी मौत हुई है। शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसके मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

You may also like

Leave a Comment