Home राज्यछत्तीसगढ़ पीडिया एनकाउंटर के विरोध में आज बस्तर बंद:जगदलपुर, बीजापुर, सुकमा में सुबह से नहीं खुली दुकानें; यात्री बसों के भी पहिए थमे

पीडिया एनकाउंटर के विरोध में आज बस्तर बंद:जगदलपुर, बीजापुर, सुकमा में सुबह से नहीं खुली दुकानें; यात्री बसों के भी पहिए थमे

by

जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ में पीडिया में हुए एनकाउंटर के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने आज बस्तर बंद बुलाया है। जगदलपुर, बीजापुर और सुकमा में सुबह से दुकानें नहीं खुली हैं। यात्री बसों के पहिए भी थम गए हैं। सड़के सुनसान है। संभाग के सातों जिलों में बंद का असर है। हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं जैसे मेडिकल खुले हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद का समर्थन किया है।

बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव इन सातों जिले में बंद का असर है। बंद को सभी जिलों के व्यापारियों का भी समर्थन दिया है। पुलिस का दावा है कि पीडिया गांव में हुए एनकाउंटर में 12 नक्सलियों को ढेर किया गया है। जबकि सर्व आदिवासी समाज, सीपीआई और कांग्रेस ने इसे फर्जी बताया है। सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर विपक्ष के लोगों ने भी इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है।

You may also like

Leave a Comment