Home राज्यछत्तीसगढ़ कोंडागांव में गांजा के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार:110 किलो गांजा जब्त, मास्टरमाइंड जिम संचालक फरार; हर ट्रिप का देता था 20 हजार

कोंडागांव में गांजा के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार:110 किलो गांजा जब्त, मास्टरमाइंड जिम संचालक फरार; हर ट्रिप का देता था 20 हजार

by

कोंडागांव/ कोंडागाव जिले में गांजा तस्करी करते उत्तर प्रदेश के दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं गांजा तस्करी का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी फरसगांव का जिम संचालक सुब्रत राय फरार हो गया है। दोनों आरोपियों के पास से एक क्विंटल 10 किलो गांजा कीमत 11 लाख, परिवहन कर रहे ट्रक कीमत 7 लाख कुल जुमला 18 लाख की संपत्ति पुलिस ने जब्त की।

जानकारी के मुताबिक, 26 मई को मुखबीर से सूचना मिली की ओडिशा-जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रही एक ट्रक में अवैध पदार्थ का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस विभाग द्वारा एन एच 30 में बैरिकेड लगाकर ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक के केबिन के पीछे विशेष रूप से बनाए गए बॉक्स में 22 पैकेट गांजा बरामद हुआ।

You may also like

Leave a Comment