Home राज्यछत्तीसगढ़ Crime : इनामी सहित 5 माओवादी गिरफ्तार…नक्सलियों में महिला भी शामिल

Crime : इनामी सहित 5 माओवादी गिरफ्तार…नक्सलियों में महिला भी शामिल

by

दंतेवाड़ा/बचेली। जिले के थाना अरनपुर पुलिस के टीम ने 1 महिला माओवादी सहित 5 माओवादी को गिरफ्तार किया है। जिसमें 1 लाख का एक ईनामी माओवादी भी शामिल है।
बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी0 (भापुसे0), उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप (भापुसे0) दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ विकास कठेरिया (भापुसे0) के मार्गदर्शन में ,पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय (भापुसे0), कमाण्डेंट 111वीं वाहिनी नीरज यादव सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भापुसे0)एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन (रापुसे0) के

निर्देशनुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 14.05.2024 को अरनपुर क्षेत्र में मलांगेर एरिया कमेटी के माओवादियों के मूवमेंट की आसूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ा,थाना अरनपुर एवं सीआरपीएफ 111 वीं वाहिनी यंग प्लाटून की संयुक्त पार्टी द्वारा अरनपुर समेली मार्ग में एमसीपी की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान 01 महिला सहित 05 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम मंगली मरकाम उर्फ मंगड़ी 25 वर्ष निवासी बुरगुम पेरमापारा, आयता मऱकाम 33 वर्ष निवासी बुरगुम पेरमापारा थाना अरनपुर, विज्जा राम नुप्पो 30 वर्ष निवासी रेवाली भीमापारा थाना अरनपुर,

: जोगा ताती 20 वर्ष निवासी बुरगुम पेरमापारा थाना अरनपुर व देवा राम नुप्पो 34 वर्ष निवासी रेवाली भीमापारा थाना अरनपुर बताया। जो मंलागेर एरिया कमेटी के अंतर्गत रेवाली पंचायत एवं बुरगुम पंचायत में सीएनएम व मिलिशिया सदस्य के पद पर प्रतिबंधित माओवादी संगठन में कार्य करना बताये। जिनके विरूद्व पूर्व से थाना अरनपुर में धारा 147,148,149,364,294,323,506,302 भादवि, 25आर्म्स एक्ट,4,5 वि0प0अधि0 एवं 13,23,38(2),39(2) विविक्रिनि अधि0 1967 एवं अप0 क्रं0 05/2021 धारा 147,148,149,307 भादवि,25, 27आर्म्स एक्ट,4,5 वि0प0अधि0 एवं 13(1),38(2),39(2) विविक्रिनि अधि0 1967 के तहत् अपराध पंजीबद्ध होने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त माओवादियों की गिरफ्तारी में डीआरजी दंतेवाड़ा,थाना अरनपुर एवं 111वी वाहिनी सीआरपीएफ यंग प्लाटून का विशेष योगदान रहा।

You may also like

Leave a Comment