Home राज्यमध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र क्रंमांक 1 ने पूरे प्रदेश में सबसे पहले तय लक्ष्य से अधिक की समर्पण राशि भाजपा कार्यालय में करी जमा

विधानसभा क्षेत्र क्रंमांक 1 ने पूरे प्रदेश में सबसे पहले तय लक्ष्य से अधिक की समर्पण राशि भाजपा कार्यालय में करी जमा

by News Desk

इंदौर। माननीय मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में श्री सत्यनारायण सत्तन, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री आकाश विजयवर्गीय समस्त पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष गणों के सहयोग से भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र क्रंमांक 1 की ओर से समर्पण निधि अभियान के तहत एकत्र की गई 57 लाख रुपये की समर्पण निधि का चेक सौंपा गया।

यह चेक माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व विधायक श्री आकाशजी विजयवर्गीय के निर्देशानुसार अभियान प्रभारी श्री पुष्यमित्रजी भार्गव को सौंपा गया।

इस अवसर पर एमआईसी मेंबर निरंजन सिंह चौहान, श्री अश्विन शुक्ल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के समस्त पार्षदों के साथ समस्त मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौहान चांदू नेता उपस्थित थे।

इस दौरान संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम जी व नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा जी भी उपस्थित थे !

गौरतलब है विधानसभा क्षेत्र क्रंमांक 1 में समर्पण निधि का लक्ष्य 51 लाख रुपये का था, जबकि 57 लाख रुपये की राशि एकत्रित कर सौंपी गई,जिसे और बढ़ाया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment