Home Breaking News यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा दावा, रूस ने चर्नोबिल पावर प्लांट पर हमला किया

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा दावा, रूस ने चर्नोबिल पावर प्लांट पर हमला किया

by News Desk

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगभग तीन वर्षों से जारी है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को रूसी हमले को लेकर बड़ा दावा किया है। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दावा किया है कि रूस ने उसके चर्नोबिल पावर प्लांट पर अटैक किया है। उन्होंने इस अटैक के वीडियो और तस्वीरें भी जारी की हैं।

जेलेंस्की ने दावा किया कि रूस ने चर्नोबिल पावर प्लांट पर ड्रोन से हमला किया। इस ड्रोन में घातक विस्फोटक वारहेड लगा हुआ था। जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, चर्नोबिल पावर प्लांट की चौथी पावर यूनिट हमले में नष्ट हो चुकी है। रूस ने पावर प्लांट के विकिरण से बचाने वाले शेल्टर हमला किया।

जेलेंस्की ने पोस्ट में आगे लिखा, यह पावर प्लांट यूक्रेन ने यूरोप और दुनिया के अन्य देशों की मदद से बनाया था। उन्होंने हमले को लेकर रूस की कड़े शब्दों में अलोचना भी की। जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, दुनिया में रूस ही एक अकेला देश है, जो इस तरह के स्थलों पर हमला करता है। न्यूक्लियर पावर प्लांट पर कब्जा करता है और परिणामों की परवाह किए बिना युद्ध छेड़ता है।

You may also like

Leave a Comment