Home Breaking News पीएम मोदी और ट्रंप ने की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर बनी बात

पीएम मोदी और ट्रंप ने की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर बनी बात

by News Desk

नई दिल्ली। अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई। भारत और अमेरिका के बीच भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे, रक्षा सहयोग, तेल, गैस ऊर्जा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और कनेक्टिविटी जैसे कई क्षेत्रों में मिलकर काम करने तथा उनको आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। इसके साथ ही अमेरिका में अप्रवासी भारतीयों के मद्दे, 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण और खालिस्तान समर्थक आतंकियों के मुद्दे पर भी दोनों देशों के प्रमुखों के बीच वार्ता हुई।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकवाद को पूरी दुनिया के लिए खतरा बताते हुए इस पर लगाम लगाने में भारत का समर्थन करने की बात कही। इसी के साथ ट्रंप ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का भी ऐलान किया। पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा फिलहाल लॉस एंजिल्स में एक महानगरीय हिरासत केंद्र में बंद है।

वहीं खालिस्तान समर्थकों को लेकर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि जो बाइडेन प्रशासन के साथ भारत के बहुत अच्छे रिश्ते थे। भारत और बाइडेन प्रशासन के बीच बहुत सी ऐसी चीजें हुईं जो अनुचित थीं। ट्रंप के इस बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका में रहने वाले खालिस्तानी समर्थन गुरपतवंत सिंह पन्नू जिसे भारत ने आतंकवादी घोषित कर रखा है, उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

वहीं अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासी भारतीय नागरिकों के मुद्दे पर बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अवैध रूप से रह रहे ज्यादातर लोग सामान्य परिवारों से हैं और उनको मानव तस्करों द्वारा गुमराह किया गया है। हम अपने देश के सभी नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार हैं। मोदी ने अवैध घुसपैठ और मानव तस्करी पर लगाम लगाने की बात करते हुए हालांकि उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरे देशों में अवैध रूप से रहते हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है।

You may also like

Leave a Comment