Home Breaking News Budget 2025: पीएम मोदी बोले- ये बजट सामान्य नागरिक को सशक्त करने वाला

Budget 2025: पीएम मोदी बोले- ये बजट सामान्य नागरिक को सशक्त करने वाला

by News Desk

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट को जमकर सराहा। उन्होंने इसे सामान्य नागरिक को सशक्त करने वाला बजट करार दिया। पीएम मोदी ने बजट को लेकर कहा कि यह बजह एक फोर्स मल्टिप्लायर है। यह बजट सेविंग्स, निवेश, ग्रोथ और कंजंप्शन को बढ़ाएगा। मैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को जनता जनार्दन का बजट, इसके लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं। आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा। लेकिन ये बजट उससे बिल्कुल उल्टा है। लेकिन यह बजट देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगी और उनकी बचत कैसे बढ़ेगी, ये बजट इसकी बहुत मजबूत नींव रखता है।

पीएम मोदी ने कहा कि न्यूक्लियर इनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देना ऐतिहासिक फैसला है। बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है। इंफ्रास्ट्रक्चर स्टेट्स देने के कारण भारत में बड़े जहाजों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। सब जानते हैं कि शिप बिल्डिंग सर्वाधिक रोजगार देने वाला विभाग है। वहीं टूरिज्म भी सर्वाधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है। चारों तरफ रोजगार के अवसर पैदा करने वाला यह क्षेत्र उर्जा देने का काम करेगा। आज देश विकास भी, विरासत भी इस मंत्र को लेकर चल रहा है। इस बजट में भी इसके लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए विनान भारतम मिशन लॉन्च किया गया है।

उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के लिए जो घोषणा हुई है, वह कृषि क्षेत्र और समूची ग्रामीण व्यवस्था में नई क्रांति का आधार बनेगी। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख तक होने से उन्हें ज्यादा मदद मिलेगी। इस बजट में 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स से मुक्त कर दिया गया है। सभी आय वर्ग के लोगों के लिए टैक्स में भी कमी की गई है। इसका बहुत बड़ा फायदा हमारे मिडिल क्लास को, नौकरीपेशा को जिनकी आय बंधी हुई है, ऐसे लोगों को इसका लाभ होने वाला है। जो नए-नए जॉब मिले हैं, इनकम टैक्स की ये मुक्ति, उनके लिए बहुत बड़ा अवसर बन जाएगी। इस बजट में मैन्युफैक्चरिंग पर 360 डिग्री फोकस है, ताकि एत्राप्रन्योर्स को और एमएसएमई को मजबूती मिले, ताकि नए जॉब पैदा हों।

You may also like

Leave a Comment