Home Breaking News महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, 20-25 टेंट जलकर राख, कोई हताहत नहीं

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, 20-25 टेंट जलकर राख, कोई हताहत नहीं

by News Desk

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लगी गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और वे खुद घटनास्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने भी सीएम योगी से घटना की जानकारी ली।

जानकारी के मुताबिक महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में यह आग लगी। दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं और देखते ही देखते आग पर काबू पा लिया गया। आग से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

बताया जाता है मेला क्षेत्र के इस हिस्से में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और आग तेजी से फैलने लगी। जानकारी के मुताबिक पांडाल का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है। बताया जाता है कि यह एक बड़ी आग थी लेकिन वहां इस तरह के इंतजाम किए गए थे कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। बताया जाता है कि मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियों और एसडीआरएफ की टीम ने करीब आधे घंटे के अंदर आग पर पूरी तरह के काबू पा लिया। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

 

You may also like

Leave a Comment