Home राज्यमध्यप्रदेश श्री खजराना गणेश मंदिर में शुरू हुआ तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेला

श्री खजराना गणेश मंदिर में शुरू हुआ तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेला

by News Desk

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सपत्नीक पूजन-अर्चन के साथ किया मेले का शुभारंभ
भगवान श्री खजराना गणेश मूर्ति का स्वर्ण आभूषणों से किया गया विशेष श्रृंगार

इंदौर। इंदौर के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर में तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेला प्रारंभ हुआ। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सपत्नीक श्री खजराना गणेश मंदिर में पूजन-अर्चना के साथ इस मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा और एडिशनल डी.सी.पी. श्री अमरेन्द्र सिंह भी विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर भगवान गणेश जी को तिल गुड़ के सवा लाख लड्डूओं का भोग लगाया गया। भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति का स्वर्ण मुकुट सहित स्वर्ण आभूषणों से विशेष श्रृंगार किया गया है। मंदिर को आकर्षक फूलों से फूल बंगला के साथ सजाया गया है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस मौके पर सपत्नीक ध्वजा पूजन करने के साथ ही तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेले की भी शुरुआत की। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पं. मोहन भट्ट , पं. अशोक भट्ट, पं. जयदेव भट्ट, पं. नर्मदा प्रसाद शास्त्री, पं. धर्मेद्र भट्ट, पं. सतपाल भट्ट, पं. पुनीत भट्ट ने पूजा अर्चना करवाई। इस अवसर पर भक्त मंडल के सदस्य श्री अरविंद बागडी, श्री कुलभूषण मित्तल, श्री बल्लू अग्रवाल, श्री कैलाश पंच, श्री घनश्याम मिश्रा तथा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment