Home Breaking News मैं भी इंसान हूं, देवता नहीं, मुझसे भी गलतियां होती हैं, पॉडकास्ट इंटरव्यू में बोले पीएम मोदी

मैं भी इंसान हूं, देवता नहीं, मुझसे भी गलतियां होती हैं, पॉडकास्ट इंटरव्यू में बोले पीएम मोदी

by News Desk

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपना पहला पॉडकास्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने बारे में खुलकर बात की। निखिल कामथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस एपिसोड का दो मिनट का ट्रेलर रिलीज किया है। पीएम मोदी ने भी इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह उतना ही पसंद आएगा, जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में मजा आया!

वीडियो में निखिल पीएम मोदी से पूछते हैं कि अगर कोई युवा नेता बनना चाहता है तो क्या कोई ऐसा टैलेंट है जिसे परखा जा सके। इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी कहते हैं कि अच्छे लोगों को राजनीति में आते रहना चाहिए। ऐसे लोग जो महत्वाकांक्षा लेकर नहीं बल्कि मिशन लेकर आते हैं। पीएम मोदी आगे कहते हैं कि जब वे मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने एक भाषण दिया। तब उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा, ‘गलतियां होती हैं। मुझसे भी गलतियां होती हैं, मैं भी इंसान हूं, देवता नहीं।

कामथ ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि जब वे बड़े हो रहे थे, तब राजनीति को नकारात्मक रूप से देखा जाता था। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि आप इसे किस तरह देखते हैं? पीएम मोदी ने जवाब दिया, ‘अगर आप अपनी बात पर यकीन करते, तो हम यह बातचीत नहीं कर रहे होते।’

ट्रेलर से पता चलता है कि कामथ ने पीएम मोदी से राजनीति और बिजनेस से जुड़े कई सवाल पूछे हैं। खुद कामथ ने भी इसके बारे में बताया है। उन्होंने कहा, मैंने पीएम मोदी से दुनिया के मौजूदा हालात, खासकर युद्धों के बारे में कई सवाल पूछे हैं। बढ़ते युद्धों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने लगातार कहा है कि हम (भारत) न्यूट्रल नहीं हैं, हम शांति के पक्ष में हैं।’ फिलहाल इस एपिसोड की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसके ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

You may also like

Leave a Comment