Home Breaking News बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, सेना की गाड़ी पर किया आईईडी ब्लास्ट, 9 जवान शहीद

बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, सेना की गाड़ी पर किया आईईडी ब्लास्ट, 9 जवान शहीद

by News Desk

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने सेना की गाड़ी पर आईईडी ब्लास्ट किया है। हादसे में 9 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं कई जवान घायल बताए जा रहे हैं। हमले में सुरक्षाबलों की गाड़ी चला रहे एक सिविलयन ड्राइवर की भी मौत हो गई है। इस हमले को बीजापुर जिले के कुटरू-बेद्रे रोड पर नक्सलियों ने उस वक्त अंजाम दिया जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की संयुक्त टीम एक ऑपरेशन से लौट रही थी।

आईजी बस्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के 8 DRG जवान और 1 ड्राइवर समेत 9 लोगों की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे।

बस्तर आईजी ने आगे कहा कि दंतेवाड़ा/नारायणपुर/बीजापुर के संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। दोपहर लगभग 2.15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्बेली के पास माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ाया गया जिसमें दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। कुल 9 के शहीद होने की सूचना है।

इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साव ने हमले में शहीद जवानों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के हमलों से सेना का मनोबल गिरने वाला नहीं है। हमारी सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रखा है जिसे सुरक्षाबल बड़ी ही बहादुरी से अंजाम दे रहे हैं जो आगे भी जारी रहेगा।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, बीजापुर में नक्सलियों ने कायराना हरकत की है। यह हताशा, निराशा में की गई कार्रवाई है। इन जवानों की शहादत ज़ाया नहीं होने दी जाएगी और बहुत जल्द छत्तीसगढ़, बस्तर नक्सल मुक्त होगा।

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि जब भी नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं तो वो इसी तरह की कायराना हरकत पर उतर आते हैं। नक्सलवाद के खिलाफ सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है। नक्सलियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

You may also like

Leave a Comment