Home राज्यमध्यप्रदेश सेंचुरी एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित – ब्रेन डिस्कवरी ग्लोबल स्कूल, जबलपुर का पहला वार्षिक समारोह – एक नई शिक्षा की दिशा में कदम

सेंचुरी एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित – ब्रेन डिस्कवरी ग्लोबल स्कूल, जबलपुर का पहला वार्षिक समारोह – एक नई शिक्षा की दिशा में कदम

by News Desk

जबलपुर। सेंचुरी एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित – ब्रेन डिस्कवरी ग्लोबल स्कूल, जबलपुर ने अपना पहला वार्षिक समारोह आयोजित किया, जिसमें हमारे स्कूल के छात्रों और शिक्षकों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी एवम् यश भारत के डायरेक्टर श्री आशीष शुक्ला ने दीप प्रज्वलन कर स्कूल के भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी।विशिष्ट अतिथि श्री संजय तिवारी प्रिंसिपल नवयुग़ कॉलेज,श्री संजीव चौधरी , श्री कपिल जैन ,श्री मुकेश खंपरिया ,श्री राघवेंद्र सिंग चौहान ,श्री जितेन्द्र पचौरी, श्री दीपक सेठी आदि की उपस्थिति रही। हमारे स्कूल के चेयरमैन श्री संदेश जैन जी, को-चेयरमैन डॉ. कामेश पवार जी, सेक्रेटरी श्री वेदराज भलावी जी, वर्किंग सीईओ मिस रोशनी कुंदनानी जी, सोसायटी सदस्य मिस सौम्या जैन ,श्रीमती नमृता कुंदनानी जी और कु. बंसरी शाह ने इस अवसर पर उपस्थिति दर्ज की।

हमारा स्कूल एक ऐसी शिक्षा पद्धति लेकर आया है जो दूसरे स्कूलों से अलग है। हम प्रैक्टिकल लर्निंग पर विश्वास करते हैं और मानते हैं कि यही है जो बच्चों को जिंदगी में और भविष्य में आगे चलके मदद करेगी। हमारे गुरु श्री आचार्य विद्यासागर जी ने कहा है कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिसमें कोई भी बच्चा और कोई भी परिवार पीछे न रहे। पढ़ाई का महत्व उसको प्रैक्टिकली समझने में है, ना कि उसको सिर्फ किताबी लिखावट में होना चाहिए। चेयरमैन संदेश जैन ने कहा कि संस्कार ही शिक्षा है और हमारे शिक्षण संस्थान में बच्चों के संस्कारों पर विशेष ध्यान दिया जाता है
को- चेयरमैन डॉ कामेश पवार ने कहा हम अपनी सोसायटी के माध्यम से बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए शीघ्र है संस्थान प्रारंभ कर रहे है ।
हमारा स्कूल प्रैक्टिकल लर्निंग पर जोर देता है और हमारे छात्रों को वास्तविक जीवन की स्थितियों में सीखने का अवसर प्रदान करता है। हमारा मानना है कि यही है जो बच्चों को जिंदगी में सफल बनाएगा।

You may also like

Leave a Comment