Home Breaking News बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती

by News Desk

नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लालकृष्ण आडवाणी 97 साल के हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के डॉक्टरों ने इस बात की पुष्ट की है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उन्हें डाक्टरों की देखरेख में रखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लालकृष्ण आडवाणी न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ विनीत सूरी की मॉनिटरिंग में हैं।

लालकृष्ण आडवाणी ने तीन बार भाजपा अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार में उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पद भी संभाला। 2009 के आम चुनावों में आडवाणी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तय किया गया था। मगर पार्टी जीत हासिल करने में असमर्थ रही।

You may also like

Leave a Comment