Home Breaking News सीरिया: देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल असद, विद्रोहियों के कब्जे में कई शहर

सीरिया: देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल असद, विद्रोहियों के कब्जे में कई शहर

by News Desk

नई दिल्ली। सीरिया में तख्तापलट हो चुका है। राष्ट्रपति अल असद की सरकार के विरोध में विद्रोही लड़ाकों ने एक-एक करके कई बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है। अब ये विद्रोही राजधानी दमिश्क में भी घुस आए हैं। कहा जा रहा है कि विद्रोही लड़ाकों ने दमिश्क के उपनगरों में घुसपैठ शुरू कर दी है।

इस बीच राष्ट्रपति बशर अल असद देश छोड़कर चले गए हैं। एक न्यूज एजेंसी ने दावा किया है कि राष्ट्रपति असद एक विशेष विमान से किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं। विद्रोहियों राष्ट्रपति भवन में घुस गए हैं। विद्रोही लड़ाकों ने दमिश्क सहित कई शहरों पर कब्जा कर लिया है। हालात इनके बेकाबू बताए जा रहे हैं कि सीरियाई सैन्य तंत्र बिल्कुल फेल हो गया है।

बता दें, इससे पहले सीरियाई सरकारी मीडिया ने भी राष्ट्रपति असद के देश छोड़कर जाने की खबर का खंडन किया था। कहा गया था कि राष्ट्रपति असद दमिश्क में हैं और अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। हालांकि, अब एक बार फिर उनके देश छोड़कर भागने की खबर सामने आई है।

सीरिया में जारी खूनी जंग के बीच हजारों लोग देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं, जिससे यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। खबर आ रही है कि एक तरफ दमिश्क में विद्रोही घुस गए हैं, वहीं दूसरी तरफ यहां सीरियाई सेना की तैनाती के कोई संकेत नहीं हैं।

हयात तहरीर अल-शाम विद्रोही गुट ने एक बयान में कहा, हम आज, 12-8-2024 को, इस अंधकार युग के अंत और सीरिया के लिए एक नए युग की शुरुआत की घोषणा करते हैं।

सीरिया में सरकारी सेनाएं होम्स शहर से पीछे हट गई हैं। ऐसे में विद्रोहियों ने इस शहर पर भी कब्जा करने का दावा किया है। यह शहर राजधानी दमिश्क और सीरिया के तटीय प्रांतों लताकिया और टार्टस के बीच स्थित है। ये प्रांत सीरियाई नेता के समर्थकों का ठिकाना हैं और यहां रूस का नौसैनिक अड्डा भी है।

You may also like

Leave a Comment