Home Breaking News अवध ओझा आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

अवध ओझा आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

by News Desk

नई दिल्ली। सिविल सर्विसेज़ और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले मशहूर अवध ओझा ने आज से अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर दी है। अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अवध ओझा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद अवध ओझा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करेंगे। साथ ही दिल्ली में विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं। इसके पहले भी वह लोकसभा का चुनाव लड़ने को लेकर इच्छुक थे।

पार्टी ज्वाइन करने के बाद ओझा ने कहा कि वह राजनीति और शिक्षा के क्षेत्र में चुनने की बात कही जाए तो वह शिक्षा को ही चुनेंगे। साथ ही अवध ओझा ने कहा कि राजनीति में आने का मतलब है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च काम करेंगे। वह पार्टी की शिक्षा नीति से काफी प्रभावित रहे हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी का हिस्सा बने हैं।

मूल रूप से यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले अवध ओझा ने दिल्ली में सिविल सर्विसेज कोचिंग की शुरूआत की। सोशल मीडिया के माध्यम से धीरे-धीरे वो स्टूडेंट्स के बीच बहुत पॉपुलर हो गए। अब दिल्ली के अलावा यूपी के कई शहरों में भी उनकी कोचिंग चलती है जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।

You may also like

Leave a Comment