Home राज्यमध्यप्रदेश महाकाल लोक की तर्ज पर, बाणेश्वर कुंड अब बनेगा बाणेश्वर लोक

महाकाल लोक की तर्ज पर, बाणेश्वर कुंड अब बनेगा बाणेश्वर लोक

by News Desk

15 करोड़ से अधिक की लागत से इंदौर विकास प्राधिकरण करेगा विकसित
पूर्व विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने नगर निगम एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ किया दौरा
शहर के प्राचीन शिव मंदिरो मे से एक बाणेश्वर कुंड मंदिर का होगा सौन्दर्यकरण व कायाकल्प

इंदौर। शहर के प्राचीन शिव मंदिर श्री बाणेश्वर कुंड मंदिर का जल्द ही कायाकल्प व सौंदर्यकरण हो इसके लिए पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री व विधानसभा 1 के विधायक कैलाश विजयवर्गीय की अनुशंसा से संबंधित नगर निगम एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बाणेश्वर कुंड मंदिर का दौरा किया।

बाणेश्वर कुंड मंदिर विधानसभा 1 के अंतर्गत आने के साथ-साथ सभी शिवभक्तों का आस्था केंद्र भी है यहाँ पर हनुमान जी का भी मंदिर है।

इस अवसर पर आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि माननीय मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में विधानसभा 1 में ज्यादा से ज्यादा विकास हो इसी कड़ी में इंदौर विकास प्राधिकरण के माध्यम से 15 करोड़ से अधिक की राशि से बाणेश्वर लोक बनाया जाएगा, जिसमें सामूहिक सत्संग हाल, रसोईघर, साधु संतों के रुकने की कमरों की व्यवस्था, कथा के लिए हाल, शौचालय व अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्था रहेगी, इस ऐतिहासिक स्थल पर ज्यादा से ज्यादा भक्त जन आकर दर्शन लाभ ले सके ऐसा प्रबंध करेंगे।

संपूर्ण कार्य की राशि स्वीकृत हो चुकी है, जल्द ही इंदौर विकास प्राधिकरण इसके ऑनलाइन टेंडर लगाएगा।

आम दिनों के अलावा भी इस मंदिर परिसर मे श्रावण माह व छठ पूजन के दौरान श्रद्धालुंगण बड़ी संख्या मे उपस्थित होते है।

You may also like

Leave a Comment