Home Breaking News झारखंड के सारठ में बोले पीएम मोदी- जेएमएम और कांग्रेस का उद्योगों से दूर से दूर तक नाता नहीं

झारखंड के सारठ में बोले पीएम मोदी- जेएमएम और कांग्रेस का उद्योगों से दूर से दूर तक नाता नहीं

by News Desk

नई दिल्ली। झारखंड में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारठ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर से जेएमएम और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने जनसभा में शामिल होने पहुंचे लोगों की भीड़ को देखकर कहा कि जो लोग राजनीति का गणित लगाकर बैठे रहते हैं एयरकंडीशन कमरों में जोड़तोड़ करते हैं, ये इधर गया तो ऐसा होगा, उधर गया तो ऐसा होगा, इतना गया तो ऐसा होगा, उतना गया तो वैसा होगा, अरे देख लो चुनाव का नतीजा ऐसा होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को हमेशा से ही एससी, एसटी, ओबीसी से नफरत रही है। नेहरू जी से लेकर राजीव गांधी तक इन्होंने हमेशा आरक्षण का विरोध किया। ये कभी नहीं चाहते थे कि एससी, एसटी, ओबीसी एकजुट हो जाए इसीलिए कांग्रेस ने आजादी के बाद इनको बांटे रखा। जब ये एससी, एसटी, ओबीसी एक हो गए तो कांग्रेस सत्ता से हाथ धो बैठी। अब कांग्रेस फिर से सत्ता में आने के लिए इन जातियों को बांटने का षडयंत्र रच रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस वालों का उद्योगों से दूर से दूर तक नाता नहीं है। उनका केवल एक ही उद्योग है पेपर लीक उद्योग। इन्हें माफिया राज फैलाना आता है। यह लोग पेपर लीक माफिया पैदा करते हैं। सरकारी भर्ती में घूस, ट्रांसफर, पोस्टिंग का काम करते हैं। मोदी ने पूछा आप चाहते हैं ना कि इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए? आप बीजेपी-एनडीए सरकार बनवाइए, युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वालों को पाताल से भी खोज कर लाया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि यहां जेएमएम-कांग्रेस के गठबंधन ने उस नेता के परिवार के सदस्य को टिकट दे दिया, जिसके घर से नोटों के ढेर मिले थे। यह आपके घाव पर नमक छिड़कने जैसा है। जेएमएम और कांग्रेस को लगता है कि चाहे कितनी भी लूटपाट कर लो, कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। उनके इस अहंकार और भ्रम को मेरे झारखंड के भाइयों-बहनों को ही तोड़ना है।

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा आदिवासी समुदायों की घोर विरोधी रही है। झारखंड आंदोलन के दौरान कांग्रेस ने कई आदिवासी माताओं की जिंदगी तबाह कर दी गई। आज सत्ता के लिए जेएमएम कांग्रेस की गोद में बैठकर उससे हाथ मिला चुकी है। पहले कांग्रेस, फिर आरजेडी और अब जेएमएम जैसे दलों ने इस क्षेत्र में लंबे समय तक राज किया है लेकिन इन्होंने संथाल परगना को सिर्फ पलायन, गरीबी और बेरोजगारी दी है। खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, लेकिन यहां के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है।

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड भाजपा ने यहां ‘गोगो दीदी योजना’ शुरू करने की गारंटी दी है। यहां भाजपा सरकार बनते ही हर महीने हजारों रुपये बहनों के खाते में आना शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी आपका बिजली का बिल जीरो करने वाला है। हम हर घर को 75 हजार से 80 हजार रुपए सोलर पैनल लगाने के लिए देंगे। उससे जो बिजली पैदा होगी, उसमें से आपकी बिजली जीरो बिल वाली होगी और जो आपकी जरूरत से ज्यादा बिजली होगी, तो सरकार आपकी बिजली खरीदेगी।

You may also like

Leave a Comment