Home Breaking News जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 पर मचा बवाल, चले लात घूंसे

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 पर मचा बवाल, चले लात घूंसे

by News Desk

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर विधानसभा में गुरूवार को 370 पर बवाल मचा हुआ है। विधानसभा में 370 को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायकों में हाथापाई हो गई है। बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में अनुच्छेद 370 का बैनर दिखाया, जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई हो गई।

भाजपा नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने बैनर लगाए जाने का विरोध किया। स्थिति ऐसी हो गई कि मार्शलों को हस्तक्षेप करना पड़ा। इसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई।

बता दें कि खुर्शीद अहमद शेख लंगेट विधानसभा से अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीआईपी) ने अनुच्छेद 370 और 35ए को फिर से बहाल करने के लिए जम्मू कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया था।

भाजपा नेता रवींद्र रैना ने कहा कि 370 ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ, आतंकवाद और पाकिस्तान की घुसपैठ को जन्म दिया। ऐसे में असंवैधानिक तरीके से 370 का प्रस्ताव विधानसभा में पेश करना यह दिखाता है कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस दोबारा जम्मू में हालात खराब करना चाहती है। भारत माता की पीठ पर कांग्रेस ने खंजर घोंपा है।

You may also like

Leave a Comment