Home Breaking News पीएम मोदी ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं

by News Desk

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस साल की दिवाली बेहद खास है। जब भगवान राम 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दिवाली मनाएंगे। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर में इसी साल जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इसके बाद ये पहली दिवाली है।

पीएम मोदी ने देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, मैं सभी देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। सिर्फ दो दिन बाद हम दिवाली भी मनाएंगे और इस साल की दिवाली बेहद खास है, क्योंकि 500 साल बाद भगवान राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं और इस बार वह वहीं दिवाली मनाएंगे। पीएम मोदी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा, उनके भव्य मंदिर में उनके साथ मनाई गई पहली दिवाली हो। हम सभी इतनी खास और भव्य दिवाली के गवाह बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हैं।

बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देशभर में सरकारी नौकरियों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अभ्यर्थियों को बधाई भी दी। पीएम मोदी ने कहा कि, इस उत्सव के माहौल में, आज इस शुभ दिन पर, रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। मैं आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, भारत सरकार में देश के युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का सिलसिला जारी है, यहां तक ​​कि बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment