Home राज्यमध्यप्रदेश बगैर दस्तावेज संचालित दो वाहन जब्त, ओवर लोडिंग करने वाले 10 बसों पर भी कार्यवाही

बगैर दस्तावेज संचालित दो वाहन जब्त, ओवर लोडिंग करने वाले 10 बसों पर भी कार्यवाही

by News Desk

सवा लाख का जुर्माना वसूल

इंदौर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आरटीओ इंदौर द्वारा स्कूली वाहनों, लोक परिवहन वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है, जिसमें वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेजों की चेकिंग की जा रही है। यात्रियों से चालक परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। इसी दौरान एक बस जो की पांढुर्णा से पीथमपुर बिना परमिट और बिना फिटनेस के संचालित हो रही थी, जिसको जब्त किया गया। वाहन संचालक से एक लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही यात्रियों से अधिक किराया लेने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने और ओवर लोडिंग करने वाली 10 बसों पर भी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान एक स्कूल वैन को भी दस्तावेज नही होने पर जब्त किया गया।

You may also like

Leave a Comment