Home Breaking News भारत आए जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस की सुरक्षा में बड़ी चूक

भारत आए जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस की सुरक्षा में बड़ी चूक

by News Desk

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए जमैका के पीएम एंड्रयू होलनेस की सुरक्षा में चूक हुई है। उन्हें भारत की संसद में जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुरक्षा एजेंसियों की उलझन के कारण उनके पूरे काफिले को विजय चौक के दो चक्कर लगाने पड़े।

इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। एंड्रयू होलनेस भारत दौरे पर आने वाले जमैका के पहले पीएम हैं। उनका चार दिवसीय दौरा गुरुवार तक जारी रहेगा। उन्होंने 2 अक्टूबर को राजघाट जाकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

इससे पहले बुधवार को जमैका के पीएम वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने बुद्ध स्थल सारनाथ के दर्शन किए और पुरातात्विक धरोहरों को भी देखा। उन्होंने धमेख स्तूप को भी देखा और उस पर बनी कलाकृतियों के बारे में भी जानकारी ली। यहां से उनका काफिला सारनाथ के लिए निकला।

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस की भारत यात्रा को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, इस यात्रा से जमैका और भारत के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ने और दीर्घकालिक संबंधों को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

You may also like

Leave a Comment