Home Breaking News ईडी ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार 

ईडी ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार 

by News Desk

नई दिल्ली। ओखला से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। सुबह करीब 6 घंटे तक उनके आवास पर छापेमारी करने के बाद ईडी की टीम विधायक को अपने साथ ले गई। ईडी ने कथित वक्फ बोर्ड घोटाले से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की है। सुबह छापेमारी के बाद अमानतुल्लाह खान के घर पर काफी हंगामा हुआ। विधायक ईडी की टीम को अपने घर में घुसने से रोकने की कोशिश करते रहे। उन्होंने अपनी सास की बीमारी का भी हवाला दिया।

अमानतुल्लाह खान ने एक्स पर लिखा, ईडी के लोग अभी मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंचे हैं। कुछ देर बाद संजय सिंह ने छापेमारी का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ईडी की बेरहमी देखिए, अमानतुल्लाह खान सबसे पहले ईडी की जांच में शामिल हुए। उनसे आगे के लिए और वक्त मांगा। उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है। घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गए। अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी है।

You may also like

Leave a Comment