Home राज्यमध्यप्रदेश इंदौर में अब तक 633 मिलीमीटर (25 इंच) मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

इंदौर में अब तक 633 मिलीमीटर (25 इंच) मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

by News Desk

इंदौर। जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक लगभग 633 मिली मीटर (25 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई है। यह गत वर्ष इस अवधि में दर्ज वर्षा से लगभग 100 मिलीमीटर (4 इंच) कम है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में 733 मिली मीटर (29 इंच) वर्षा हुई थी।

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक इंदौर क्षेत्र में 725.6 मिलीमीटर, महू में 486.1 मिलीमीटर, सांवेर में 697.5 मिलीमीटर, देपालपुर में 753 मिलीमीटर, गौतमपुरा क्षेत्र में 635.7 मिलीमीटर तथा हातोद क्षेत्र में 498.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

जिले में गत वर्ष अब तक इंदौर क्षेत्र में 628.9 मिलीमीटर, महू में 650 मिलीमीटर, सांवेर में 814.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 1050.2 मिलीमीटर, गौतमपुरा क्षेत्र में 648 मिलीमीटर तथा हातोद क्षेत्र में 605.8 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।

You may also like

Leave a Comment