Home Breaking News यूपी में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

यूपी में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

by News Desk

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अग्निवीर जवानों को बड़ी सौगात देते हुए कहा है कि उनकी सेवा समाप्त होने के बाद राज्य सरकार उन्हें पुलिस और पीएसी में प्राथमिकता देगी। इसके साथ ही अग्निवीरों को एक निश्चित आरक्षण भी मिलेगा।

सीएम योगी ने अग्निवीर योजना को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इसे लेकर राजनीति कर रहे हैं। वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अग्निवीर योजना बहुत अच्छी है। इससे हमारी सेना में बड़ी संख्या में युवाओं की भर्ती होगी। हमारी सेना युवा हो जाएगी।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को कारगिल पहुंचे पीएम मोदी ने भी अग्निवीर योजना को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ये भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई है। मैं ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूं कि आज की भर्तियों के लिए पेंशन का प्रश्न तो 30 साल बाद उठेगा। सरकार आज क्यों उसके लिए फैसला लेती? उसे तबकी सरकारों के लिए छोड़ती।

 

You may also like

Leave a Comment