नई दिल्ली। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित घर पर काली स्याही फेंकने वालों के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पार्लियामेंट स्ट्रीट स्टेशन में आईपीसी की धारा 143, 506, 153ए और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, घटना के बाद लोकसभा स्पीकर ने ओवैसी से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। दरअसल, गुरुवार को ओवैसी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि उनके घर पर काली स्याही फेंकी गई है। उनका कहना था कि सांसद का बंगला भी सुरक्षित नहीं है। ओवैसी ने कहा था कि मेरे घर को निशाना बनाने वाले दो कौड़ी के गुंडों से मैं नहीं डरता। अगर हिम्मत है तो मेरा सामना करें। स्याही फेंकने या पत्थरबाजी के बाद भागे नहीं। सावरकर जैसी कायरता करना बंद करें। उन्होंने कहा था कि अब मैं गिनती ही भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली स्थित घर को कितनी बार निशाना बनाया गया है। जब मैंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है, तो उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर की।
ओवैसी के घर पर स्याही फेंकने वालों के खिलाफ केस, पुलिस जांच में जुटी
106