Home दिल्ली गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

by News Desk

नई दिल्ली। दिल्ली में मानसून की पहली बारिश किसी आफत से कम साबित नहीं हुई है। पहले जगह-जगह हुए जलभराव से लोग परेशान दिखे, फिर आईजीआई पर छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। शाम होते होते एक और हादसा हो गया। न्यू उस्मानपुर में गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत गई।

पुलिस ने बताया कि न्यू उस्मानपुर के 5वें पुश्ता के पास खादर इलाके में करीब पांच फीट गहरे गड्ढे में बारिश का पानी जमा हो गया था। दोनों लड़के खेल रहे थे और इसमें तैरने चले गए। पानी गहरा होने के कारण दोनों डूब गए। दोनों लड़कों को बाहर निकाला गया और जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी भेज दिया गया है। इनमें से एक आठ और दूसरा 10 साल का था।

You may also like

Leave a Comment